एक्सप्लोरर
क्या आप भी कचरा समझकर फेंक देते हैं आलू के छिलके, फायदे जान लेंगे तो कभी नहीं करेंगे ये गलती
आलू का इस्तेमाल लगभग हर प्रकार की सब्जी में किया जाता है. लेकिन क्या आलू का इस्तेमाल करते समय आप इसके छिलकों को फेंक देते हैं, तो ऐसा करना बंद कर दें, क्योंकि इसके कई बेहतरीन फायदे होते हैं.
किचन में आलू का इस्तेमाल तो आप करते होंगे? चाहे आलू का पराठा बनाना हो, आलू गोभी की सब्जी बनानी हो या फिर कुछ स्नैक्स आइटम ही क्यों ना बनाना हो.
1/7

अक्सर ऐसा होता है कि लोग आलू का इस्तेमाल करने से पहले इसके छिलके को कूड़े में फेंक देते हैं, लेकिन जिस चीज को आप कचरा समझ कर फेंक रहे हैं, वह आपकी सेहत के लिए आलू से ज्यादा फायदेमंद हो सकता है.
2/7

आलू के छिलके पोषक तत्वों का भंडार होते हैं, जिसका इस्तेमाल आप कई तरह से कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं आलू के छिलके के बेहतरीन फायदे.
3/7

आलू के छिलके में फाइबर, आयरन, पोटैशियम, मैग्निशियम, कैल्शियम, विटामिन सी, विटामिन b6 जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हमारी ओवरऑल हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. ऐसे में अगर आप भी आलू का छिलका हटाकर इसका इस्तेमाल करते हैं, तो आज से ऐसा करना बंद कर दें, क्योंकि आप छिलके के नाम पर पोषण का एक बड़ा हिस्सा फेंक रहे हैं.
4/7

अगर आप आलू के साथ उसके छिलकों का सेवन भी करते हैं, तो इससे पाचन तंत्र मजबूत होता है, क्योंकि इसमें फाइबर की मात्रा होती है. इतना ही नहीं इसे खाने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है और कब्ज जैसी समस्याएं भी नहीं होती है.
5/7

बच्चों और बड़ों को आलू के छिलके का सेवन जरूर करना चाहिए, क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में आयरन होता है, जिससे बॉडी की ग्रोथ तेजी से होती है. वहीं, बुजुर्गों की हड्डियों के लिए भी आलू के छिलके बहुत फायदेमंद होते हैं. इसमें पोटेशियम पाया जाता है, जो ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करने में मदद करता है.
6/7

अगर आप सोचते हैं कि हर आलू का छिलका फायदेमंद होता है, तो ऐसा नहीं होता है. जो आलू पुराना हो गया है. जिसके ऊपर अंकुरण निकल आए हैं या हरे रंग की फंगस नजर आ रही है तो ऐसे छिलके का इस्तेमाल आपको नहीं करना चाहिए. क्योंकि इसमें सोलेनिन नाम का जहरीला पदार्थ बन जाता है, जो शरीर के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है.
7/7

अगर आप बाजार से आलू लाते हैं तो पहले उसे अच्छी तरह से धोएं, उसके बाद ही छिलके सहित आलू का इस्तेमाल करें. आप इसके छिलके से फ्राइज, रोस्टेड आलू, सूप या स्टफ पराठे भी बना सकते हैं.
Published at : 29 Apr 2025 08:16 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























