एक्सप्लोरर
कितने दिन का पुराना पानी पीना होता है सेफ, जान लीजिए जवाब
अचानक घर में पानी आना बंद हो जाए तो दिन में ही तारे दिखने लगते हैं. ऐसी स्थिति से बचने के लिए अक्सर घर में रिजर्व सप्लाई की व्यवस्था रखते हैं. ताकि हम इमरजेंसी की स्थिति में उसका इस्तेमाल कर सके.
बहुत से लोग पानी की कमी या इमरजेंसी वाली स्थिति के लिए पानी बचाने के लिए पीने के पानी की एक रिजर्व सप्लाई रखते हैं यह एक समझदारी भरा एहतियात है. हम सभी को स्वस्थ और तंदुरुस्त रहने के लिए हर दिन भरपूर पानी पीने की ज़रूरत है.
1/5

क्या आपने कभी नाइटस्टैंड पर रखे गिलास से पुराना पानी पीया है और महसूस किया है कि उसका स्वाद कितना अलग है? यह कार्बन डाइऑक्साइड के परिणामस्वरूप होता है. लगभग 12 घंटे के बाद हवा में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड पानी के गिलास में मिलना शुरू हो जाता है.
2/5

इससे पानी का pH कम हो जाता है और इसका स्वाद खराब हो जाता है. फिर भी, पानी पीने के लिए सुरक्षित है. इसके अलावा, ज़्यादातर विशेषज्ञों का मानना है कि नल के पानी की शेल्फ लाइफ़ छह महीने होती है. इस समय के बाद पानी में मौजूद क्लोरीन इस हद तक खत्म हो जाता है कि उसमें बैक्टीरिया और शैवाल पनप सकते हैं. जब पानी को गर्म वातावरण में रखा जाता है. तो बैक्टीरिया की वृद्धि तेज़ हो जाती है.
Published at : 25 Feb 2025 06:19 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
झारखंड
इंडिया
साउथ सिनेमा
























