Bollywood News: वरुण धवन पर फेक पीआर अटैक? बॉर्डर 2 के गाने के बाद क्यों बने ट्रोलिंग का निशाना (09.01.2026)
फिल्म बॉर्डर 2 के पहले गाने “घर कब आओगे” की रिलीज के बाद एक्टर वरुण धवन अचानक सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और नेगेटिव कैंपेन का शिकार हो गए। उनकी एक्टिंग, लुक और यहां तक कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी सवाल उठाए जाने लगे। इसी बीच एक वायरल स्क्रीनशॉट ने फेक पीआर और पेड ट्रोलिंग के दावों को हवा दे दी। मामला इतना बढ़ा कि फिल्म की को-प्रोड्यूसर निधि दत्ता को खुद सामने आकर वरुण के सपोर्ट में बयान देना पड़ा। उन्होंने इसे सुनियोजित नेगेटिव कैंपेन बताते हुए ऐसे लोगों को “एंटी-नेशनल” तक कह डाला। सवाल अब यह है कि क्या यह सच में एक सोची-समझी पीआर साजिश है या फिर स्टारडम की कीमत? सोशल मीडिया पर यह बहस अब और तेज हो चुकी है।


























