एक्सप्लोरर
उठने-बैठने पर घूमने लगता है सिर तो समझ लो हो गया वर्टिगो, जानिए कितने खतरनाक होते हैं लक्षण?
सुबह उठते ही सिर घूमे या चलने में बैलेंस बिगड़े, तो हो सकता है ये वर्टिगो हो, जानिए इसके लक्षण और क्यों यह साधारण चक्कर नहीं है.
सुबह जैसे ही पूजा बिस्तर से उठीं, सब कुछ घूमता हुआ नजर आया. उन्हें लगा ब्लड प्रेशर लो होगा, लेकिन ऐसा हर दिन होने लगा. डॉक्टर ने बताया, ये वर्टिगो है. वर्टिगो कोई आम चक्कर नहीं, बल्कि शरीर के बैलेंस सिस्टम से जुड़ा गंभीर संकेत हो सकता है. इसमें न सिर्फ सिर घूमता है, बल्कि चलने-फिरने और रोजमर्रा की चीजें भी मुश्किल हो जाती हैं.
1/6

उठते-बैठते सिर घूमना: जब शरीर की पोजिशन बदलने पर सिर तेजी से घूमने लगे, जैसे कुर्सी से उठते ही सब गोल-गोल दिखे, तो ये वर्टिगो का पहला और सबसे कॉमन संकेत है.
2/6

कान में सीटी या भारीपन: वर्टिगो अक्सर कान की अंदरूनी परत से जुड़ा होता है. इसलिए कई लोगों को कान में आवाजें आना या प्रेशर महसूस होता है.
Published at : 03 Jun 2025 10:12 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
बॉलीवुड
इंडिया























