एक्सप्लोरर
स्मृति ईरानी ने खास स्टाइल में बनाया 'कश्मीरी हाक साग', सर्दियों में आप भी खाएं शरीर के लिए होगा फायदेमंद
सर्दियों में आप भी घर में ट्राई करें स्मृति ईरानी स्टाइल में कश्मीरी हाक साग. बच्चों से लेकर बुढ़े तक को आएगा खूब पसंद.
कश्मीरी हाक साग ऐसे बनाएं
1/3

हाक साग का नाम सुनकर लगता होगा कि क्या सच में यह कोई खाने वाला साग. दरअसल, यह एक कश्मीरी साग है जो सर्दियों से लेकर गर्मियों के सीजन दोनों में खाया जाता है. इसके लिए सबसे पहले आप एक किलो हाक का साग ले लें. इसे अच्छे से पानी में धोकर साफ कर लें.
2/3

हाक साग को पानी में साफ करने के बाद इसे पानी में पकाएं. जब अच्छे से यह पक जाए तो इसे निकालें. फिर एक पैन लें उसमें सरसों का तेल जालें फिर लहसुन, हींग, लाल मिर्च और इलायची डालकर पकाएं. इसके बाद इसमें सौंठ, सौंफ और नमक डालें.
Published at : 05 Dec 2022 08:26 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट























