एक्सप्लोरर
चाय के साथ चटपटे मसालेदार ब्रेड आलू सैंडविच खाने का कर रहा है मन, तो ऐसे 10 मिनट में बनाएं
चाय में कुछ मसालेदार खाने का कर रहा है मन तो घर पर फटाफट बना सकते हैं ब्रेड आलू सैंडविच. बनाना बेहद आसान है.
आलू सैंडविच (सोर्स: गूगल)
1/4

अपनी शाम की चाय के साथ कुछ मसालेदार स्नैक्स खाने का किसका मन नहीं करता है. इस सैंडविच को बनाने के लिए आपको बस ब्रेड स्लाइस उबले आलू, उबले मटर, प्याज और मुट्ठी भर मसाले चाहिए.ब्रेड स्लाइस में स्टफिंग भरें और ग्रिल करके या ऐसे ही सर्व करें.आप इस रेसिपी को नाश्ते में, रात के खाने में या शाम के नाश्ते में भी खा सकते हैं.अगर आप रोड ट्रिप या पिकनिक के लिए जा रहे हैं तो इन सैंडविच को पैक कर लें.अगर आप सैंडविच खाकर बोर हो गए हैं तो इस मसालेदार आलू सैंडविच को ट्राई करें.
2/4

एक बाउल में उबले हुए आलू डालें.अब कटा हुआ प्याज, उबले मटर, नमक, चाट मसाला, काली मिर्च पाउडर, गरम मसाला और लाल मिर्च पाउडर डालें.मिश्रण तैयार करने के लिए अच्छी तरह मिलाएं.
Published at : 02 Jan 2023 07:35 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























