UP SIR Draft List Live: एसआईआर के बाद यूपी की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी है नाखुश
UP SIR Draft Voter List Live: उत्तर प्रदेश में एसआईआर प्रक्रिया के बाद वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी हो गई है. चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में चेक कर सकते हैं.
LIVE

Background
उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया के बाद आज मंगलवार (6 जनवरी, 2026) को को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी गई, जिसमें 12 करोड़ 55 लाख मतदाता शामिल हैं. यह आंकड़ा पूर्व की संख्या 15.44 करोड़ से लगभग दो करोड़ 89 लाख कम है.
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि एसआईआर की प्रक्रिया के बाद मसौदा मतदाता सूची जारी कर दी गयी है. इसमें 12 करोड़ 55 लाख 56 हजार 25 मतदाता शामिल हैं. पिछले साल 27 अक्टूबर की मतदाता सूची में 15 करोड़ 44 लाख 30 हजार 92 मतदाता थे. मसौदा सूची में लगभग 2.89 करोड़ मतदाताओं को गिनती के दौरान शामिल नहीं किया जा सका है.
सीईओ ने कहा कि अब मसौदा मतदाता सूची पर दावे और आपत्तियां छह जनवरी से छह फरवरी तक दर्ज करायी जा सकेंगी. इस दौरान लोग सूची में नाम शामिल करने, सुधार करने या आपत्ति करने के लिए आवेदन कर सकते हैं. रिणवा ने आंकड़े जारी करते हुए कहा कि 46.23 लाख मतदाता (2.99 प्रतिशत) मृत पाए गए, जबकि 2.57 करोड़ मतदाता (14.06 प्रतिशत) या तो स्थायी रूप से बाहर चले गये थे या प्रमाणन की प्रक्रिया के दौरान मौजूद नहीं थे. वहीं, 25.47 लाख अन्य मतदाताओं का नाम एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत पाया गया.
UP SIR Draft Voter List Live: मैनपुरी में SIR से कटे वोट का संज्ञान ले चुनाव आयोग- अखिलेश यादव
यूपी में एसआईआर के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी हो गई है. इसी बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा-"इससे पहले कि मतदाताओं का रोष आक्रोश बनकर आंदोलन का रूप ले ले, चुनाव आयोग मैनपुरी में SIR से कटे वैध नामों के लिए संज्ञान लेकर मतदाता सूची दुरुस्त कराए."
UP SIR Draft Voter List Live: चुनाव आयोग दलों के साथ वोटरों के साथ न्याय करे- सपा प्रवक्ता मनोज काका
यूपी में एसआईआर के बाद आई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर सपा प्रवक्ता मनोज काका ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उम्मीद है चुनाव आयोग दलों के साथ वोटरों के साथ न्याय करे. जिस तरह से बीजेपी जिन शहरों से ज्यादा जीत रही थी अगर वहां के वोट कटे हैं तो सवाल ये भी है कि क्या बीजेपी फर्जी वोट से जीत रही थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















