एक्सप्लोरर
फ्रेंच फ्राइज़ के अलावा आलू से बनीं ये रेसिपीज घर पर जरूर करें ट्राय, बच्चे से लेकर बूढ़े तक झूम उठेंगे
आलू को किसी रूप में खाएं स्वाद जबरदस्त ही लगता है. आलू बेक करें या मैश करें या तल कर खाएं इसकी तुलना कोई दूसरी सब्जी नहीं कर सकती.
आलू की बनी रेसिपीज
1/4

लेमन ग्रीक आलू रेसिपी: आलू ऐसी सब्जी है जिन्हें किसी भी दूसरी हरी सब्जियों के साथ मिला दें इसका एक अलग ही स्वाद बढ़ जाता है. आलू के दूसरी रेसिपी में सबसे खास एंड टेस्टी रेसिपी है लेमन ग्रीक आलू रेसिपी. इसकी खासियत यह है कि इस रेसिपी में आलू को नींबू के रस में पकाया जाता है. इसे हमेशा ग्रीक रोस्ट चिकन, ग्रिल्ड लैम्ब और कबाब के साथ सर्व किया जाता है. अगर आपने इसे अभी तक ट्राय नहीं किया है तो प्लीज घर पर ट्राय करें और अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करें.
2/4

टॉप्ड बेक आलू रेसिपीज: पहले एक बेक किया हुआ आलू लें उसके बाद उसमें थोड़ा सा जैतून का तेल और स्वाद अनुसार नमक मिलाएं. खट्टी क्रीम, कीमा किया हुआ चीव्स के साथ क्रब्बल बेकन, कटा हुआ जलपीनो, फूलगोभी के फूल और नींबू के रस में इस पूरी रेसिपी को तैयार करें. साथ ही बेक आलू की टॉपिंग इस तरह से करें तभी आपको पिज्जा की तरह टेस्ट देगा.
Published at : 14 Nov 2022 06:28 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया

























