एक्सप्लोरर
Lemon and Parsley Fish: नींबू और धनियां पत्ता वाली स्पेशल मछली, एक बार खाएंगे तो बार-बार खाने का करेगा मन
लेमन एंड पार्सले फिश एक विदेशी रेसिपी है, जो चटपटे स्वाद और स्वादिष्ट मछली का एक शानदार मिक्सअप है.
फिश बनाने का तरीका
1/4

इस रेसिपी के अंदर मछली को धनिया पत्ता और नींबू के रस में पकाया जाता है. यह यंग लोगों को काफी ज्यादा पसंद है. सीफूड लवर के लिए तो यह बेस्ट ऑप्शन है. आप इसे चावल या वाइन के साथ सर्व कर सकते हैं. किट्टी पार्टी हो या एनिवर्सरी यह है रेसिपी सभी के लिए है बेस्ट. यह इस कॉन्टिनेंटल रेसिपी जो आप कभी भी आजमा सकते हैं.
2/4

सबसे पहले फिश फिलेट्स को अच्छे से धो लें. अगला, एक कटोरे में, अपने स्वाद के अनुसार बादाम का आटा, लेमन जेस्ट, कटा हुआ अजमोद और नमक डालें.
Published at : 31 May 2023 08:53 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























