एक्सप्लोरर
Bibimbap Recipe:अंडे से बना यह कोरियन रेसिपी, इंडियन खूब चाव से खाते हैं... घर पर बनाना है आसान
ओरिएंटल खाना बेहद खास होता है. यह काफी तरह के आइटम और स्वादों से भरपूर होता है.
कोरियन रेसिपी
1/5

ओरिएंटल खाना बेहद खास होता है. यह काफी तरह के आइटम और स्वादों से भरपूर होता है. ऐसी ही एक कोरियाई डिश है बिबिंबैप, जो मूल रूप से एक कोरियाई चावल से बनी रेसिपी है. जिसमें ढ़ेर सारी सब्जियों और मांस के साथ तैयार किया जाता है. उसके बाद धूप में कुछ देर गर्म करने के बाद इसे परोसा जाता है. यदि आप स्वादिष्ट पॉट खाना के लिए तरस रहे हैं तो आप ये रेसिपी बिंबबाप ट्राई कर सकते हैं.
2/5

इस आसान रेसिपी को बनाने के लिए सबसे पहले सब्जियों को धोकर छोटे-छोटे स्ट्रिप्स में काट लें. इसके बाद भीगे हुए सफेद चावल को थोड़े से पानी के साथ पकाएं या आप इसके लिए बचे हुए सफेद चावल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस बीच, एक कटोरा लें और कोरियाई गर्म काली मिर्च सॉस के साथ खीरे के स्ट्रिप्स को मिलाएं और एक तरफ रख दें.
Published at : 16 May 2023 08:53 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट























