एक्सप्लोरर
खुशबू के अलावा इन चीजों में भी डिओडरेंट करता है जोरदार काम, बस ऐसे करना होगा यूज
पसीने से राहत पाने के लिए डिओडरेंट का इस्तेमाल आम है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे कई और समस्या भी हल की जा सकती है.
डिओडरेंट से 5 लाइफ हैक
1/6

अक्सर मच्छर के काटने के बाद आप उस जगह पर लगातार खुजली करते रहते हैं, इस वजह से कभी कभी वहां पर दर्द भी होने लगता है, ऐसे में जहां पर मच्छर ने काटा है उस जगह पर थोड़ा सा डियो लगाने से खुजली और दर्द से छुटकारा पा सकते हैं.
2/6

अक्सर पसीने की वजह से बाल गर्दन या पीठ पर चिपक जाते हैं, लेकिन इससे बचने के लिए आप उस एरिया में थोड़ा डिओडोरेंट लगाएंगी,तो पसीने की वजह से बाल पीठ पर नहीं चिपकेंगे.
Published at : 04 Dec 2022 12:17 PM (IST)
और देखें


























