एक्सप्लोरर
2025 में खूब ट्रेंड में हैं ये लड़कियों के ये सूट डिजाइन, आप भी कर सकती हैं ट्राई
Latest suit design 2025: इस बार शादी पार्टी या किसी ओकेजन में आप सूट पहन कर अपने लुक से सभी को इंप्रेस करना चाहती हैं,तो ये लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन ट्राई करके एकदम ग्लैमरस और स्टनिंग दिख सकती हैं.
इस बार शादी पार्टी या किसी ओकेजन में आप सूट पहन कर अपने लुक से सभी को इंप्रेस करना चाहती हैं, तो ये लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन ट्राई करके एकदम ग्लैमरस और स्टनिंग दिख सकती हैं.
1/6

काफ्तान स्टाइल सूट कूल, कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक के लिए आप करीना कपूर की तरह काफ्तान स्टाइल सूट पहन सकती हैं. जैसे उन्होंने मैजेंटा पिंक कलर का काफ्तान स्टाइल का गोल्डन नेकलाइन वर्क किया हुआ सूट कैरी किया हैं.
2/6

मिरर वर्क सूट 2025 में मिरर वर्क सूट का ट्रेंड बहुत ज्यादा है, खासकर पेस्टल कलर में सिल्वर मिरर वर्क किया हुआ हैवी नेकलाइन वर्क सूट आप कैरी कर सकते हैं.
3/6

पेप्लम स्टाइल शॉर्ट कुर्ता दुबली पतली लंबी लड़कियों पर इस तरह की ग्रीन पेप्लम स्टाइल शॉर्ट कुर्ती बहुत ही स्टाइलिश लगेगी. इसके साथ धोती स्टाइल पैंट्स कैरी करके एकदम ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक पाएं.
4/6

अंगरखा पैटर्न सूट डिजाइन कॉटन फैब्रिक में लाइट पर्पल या लैवेंडर कलर के शेड में आप इस तरह का अंगरखा पैटर्न का कुर्ता और घेरदार गरारा बनवा सकते हैं, इसमें ढेर सारी टैसल्स लगवा कर एकदम ट्रेंडी लुक पाएं
5/6

टिशू कुर्ता के साथ पहनें चूड़ीदार सलवार चूड़ीदार सलवार का ट्रेंड एक बार फिर से इन में है. आप गोल्डन कलर के चूड़ीदार सलवार के साथ पिंक कलर का टिशू फैब्रिक का पफ स्लीव्स स्टैंड कॉलर कुर्ता पहन सकते हैं, उसके साथ चौड़ी बॉर्डर वाली चुन्नी पहनकर एकदम ट्रेडिशनल लुक अपनाएं.
6/6

पाकिस्तानी सूट करें स्टाइल 2025 की किसी वेडिंग फंक्शन में आप घेरदार बनारसी गरारे के साथ सिल्क फैब्रिक में लॉन्ग स्ट्रेट कट कुर्ती पहन सकते हैं. इस तरीके का पाकिस्तान स्टाइल सूट आपको सबसे डिफरेंट और स्टाइलिश दिखा सकता हैं.
Published at : 19 Feb 2025 08:53 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
























