एक्सप्लोरर
Fashion Tips: आपकी जींस भी दिखने लगी है पुरानी, तो फेंकने के बजाय ऐसे करें इसका इस्तेमाल
Fashion Tips: कई बार जींस पुरानी होने पर लोग इसे फेंक देते हैं या किसी और को दे देते हैं. लेकिन अब आप घर पर रहकर जींस को कलर कर इसे दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं.
अगर आपकी जींस भी बेकार और पुरानी हो गई है, तो आप इसे कलर कर दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं.
1/6

घर में रखी पुरानी जींस को अक्सर लोग फेंक देते हैं. लेकिन अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
2/6

पुरानी जींस को वापस से इस्तेमाल करने के लिए आप घर पर ही जींस को कलर कर सकते हैं.
3/6

डार्क ब्लैक जींस को कलर करने के लिए आप एक बर्तन में गर्म पानी लें, इसमें डाई कलर और आधा चम्मच नमक मिला लें.
4/6

पुरानी जींस को इस पानी में 30 मिनट के लिए भिगो दें, इसके बाद इसे दो बार साफ पानी में धो लें.
5/6

अब आप इसे निचोड़ कर सुखा सकते हैं, ध्यान रहे जींस को धूप में सूखाने से बचें.
6/6

इस तरीके से आप अपनी डार्क जींस का रियूज और पैसों की बचत भी कर सकते हैं.
Published at : 25 Jun 2024 04:47 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट























