एक्सप्लोरर
बिना डाई के सफेद बालों को घर पर करें काला, बस अपनाने होंगे ये 6 तरीके
कम उम्र में सफेद बाल होना अब आम बात हो गई है. बार-बार डाई करने की बजाय अपनाएं ये 6 नेचुरल घरेलू उपाय, जो बालों को बिना केमिकल के काला करने में मदद करेंगे.
आजकल लोगों के कम उम्र में बाल सफेद हो रहे हैं. ये सबकुछ तनाव और खान-पान की वजह से सफेद बाल समय से पहले आने लगे हैं. अगर आप भी हर बार पार्लर जाकर डाई करने से थक चुके हैं, तो अब समय है नेचुरल रास्ता अपनाने का है.
1/6

आंवला और नारियल तेल: आंवला बालों के लिए एक चमत्कारी औषधि है. 2 चम्मच आंवला पाउडर को गर्म नारियल तेल में मिलाएं और इस तेल से बालों की मालिश करें. यह बालों को पोषण देने के साथ-साथ समय से पहले सफेद होने से भी बचाता है.
2/6

काली चाय से बालों को दें प्राकृतिक रंग: काली चाय बालों को रंग देने का एक आसान घरेलू तरीका है. 2 चम्मच काली चाय की पत्तियां उबालें, ठंडा करें और बालों में लगाएं. इससे सफेद बाल काले दिखने लगते हैं और चमक भी आती है.
Published at : 05 Jun 2025 03:01 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
स्पोर्ट्स
साउथ सिनेमा
























