एक्सप्लोरर
महिलाएं खुद ही हैं अपनी खराब सेक्स लाइफ की जिम्मेदार, लेकिन कर सकती हैं ये उपाय
1/8

ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
फोटोः गूगल फ्री इमेज
2/8

क्या आप जानते हैं सेक्स लाइफ खराब होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. ये हम नहीं कह रहे बल्कि एक रिसर्च में बात सामने आई है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
3/8

मेन्सुअल कप रबड़ के बने होते हैं जो कि अंडे की शेप में होते हैं इसे योनि के अंदर डाला जाता है जिससे पीरियड्स के दौरान आने वाले ब्लड को बाहर आने से रोका जा सके. ये कप एक बार में 12 घंटे तक ब्लड को जमा कर सकता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
4/8

फेमिनिन हाइजिन कंपनी इंटीमिना ने 1500 महिलाओं से एक सर्वे के दौरान पूछा कि वे टैम्पोन के बजाय कप का इस्तेमाल करती हैं तो उनका कैसा लगता है? फोटोः गूगल फ्री इमेज
5/8

इसकी कीमत तकरीबन 2500 रूपये है जो कि पिछले 10 साल से पॉपुलर है. इस कप के इस्तेमाल से महिलाओं की वैजाइनल मसल्स मजबूत होती हैं और योनी का सूखापन दूर होगा. फोटोः गूगल फ्री इमेज
6/8

इंटीमिना का कहना है कि 66 फीसदी महिलाओं के मुताबिक, वैजाइल ड्राईनेस कम हुई है. 34 फीसदी का कहना है कि उन्हें कम क्रैम्स पड़े. 62 फीसदी का कहना है कि इससे गंध कम आई. फोटोः गूगल फ्री इमेज
7/8

प्रतिभागी महिलाओं में से 26 फीसदी का कहना था कि कप के इस्तेमाल से उनकी सेक्स लाइफ बेहतर हुई है क्योंकि सेक्स के दौरान ड्राईनेस कम हो गई है. वही 46 फीसदी का कहना था कि वे सही से सो पाती हैं कप के इस्तेमाल से. 84 फीसदी महिलाओं का कहना था कि वे अपने पीरियड्स के दौरान काफी कॉन्फिडेंट हो जाती हैं. 78 फीसदी महिलाओं का कहना है कि मेन्सु्अल कप के इस्तेमाल से वे अपनी बॉडी के साथ काफी सहज है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
8/8

एक हालिया रिसर्च के मुताबिक, यदि महिलाएं पीरियड्स के दौरान टैम्पोंस का इस्तेमाल करना छोड़ दें तो उनकी सेक्स लाइफ बेहतर हो सकती है. यानि टैम्पोंस के बदले मेन्सुअल कप का इस्तेमाल सेक्स लाइफ को बेहतर कर सकता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
Published at :
Tags :
Menstruationऔर देखें

























