एक्सप्लोरर
बिना किसी राजनीतिक पार्टी के फ्रांस के सबसे युवा राष्ट्रपति बने 39 साल के मैक्रोन
1/8

उनकी 26 अगस्त 2014 को राजनीति में वापसी हुई और उन्हें ओलांद सरकार में अर्थव्यवस्था मंत्री नियुक्त किया गया. उन्हें एक उदारावदी नेता, वित्त के मामले में संयमितता बरतने वाले और उदारवादी बाजार के हिमायती के तौर पर देखा जाता रहा है. उन्होंने 2015 में एक निर्दलीय नेता के तौर पर खुद को पेश किया. उन्होंने अगस्त 2016 में सरकार से इस्तीफा दे दिया. इसके तुरंत बाद मैक्रोन ने एक नई पार्टी 'एन मार्शे!' का गठन किया. वे इस पार्टी को वामपंथी और दक्षिणपंथी विचारधारा का मिलाजुला संगम बताते हैं.
2/8

'एन मार्शे!' नाम से राजनीतिक मूवमेंट लॉन्च करने वाले मैक्रोन (39) लीवरल मीडिय क्लास से हैं. उन्हें किस्मत का धनी ही कहा जाएगा कि पहली बार चुनाव लड़कर और उसे जीतकर वे देश के सबसे बड़े पद पर आसीन होने जा रहे हैं. उनके पास किसी परंपरागत पार्टी का समर्थन नहीं था और न ही कैडर सपोर्ट. इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनके आलोचकों ने उन्हें नौसिखिया कहा. वे देश के मौजूदा राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के नेतृत्व में सिर्फ दो सालों तक वित्त मंत्री के पद पर रहे और सिर्फ यही उनका राजनीतिक अनुभव रहा.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट


























