एक्सप्लोरर
इजराइल में बनी दुनिया की सबसे खतरनाक बंदूक, पलक झपकते ही दुश्मन को कर देती है नेस्तनाबूद
इजराइल अपने आधुनिक हथियारों के लिए पूरी दुनिया में लोकप्रिय है. अपने दुश्मनों से निपटने के लिए वो आए दिन एक से बढ़ कर एक हथियार इजात करता है.
इजराइल की सबसे खतरनाक बंदूक
1/6

सबसे पहले हम आपको उजी सबमशीन गन के बारे में बताते हैं. इजराइल में बनी ये गन अपने कॉम्पैक्ट साइज के लिए लोकप्रिय है. इसके साथ ही ये इतनी घातक है कि इसके सामने किसी भी दुश्मन का टिक पाना लगभग नामुमकिन है. गुरिल्ला लड़ाकों और स्पाई एजेंट्स का ये सबसे पसंदीदा हथियार है.
2/6

दूसरे नंबर पर आयरन डोम है. ये अपने तरह का एक खास हथियार है जिसे इजराइल के दक्षिणी क्षेत्र में इसे लगाया गया है. सबसे बड़ी बात ये है कि आयरन डोम करीब 70 किमी दूर से ही किसी रॉकेट का पता लगा कर उसे नष्ट कर सकता है. आपको बता दें, नवंबर 2012 में 8 दिनों के अंदर इसने 421 मिसाइलों को मार गिराया था.
Published at : 11 Aug 2023 01:17 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
ओटीटी
महाराष्ट्र

























