एक्सप्लोरर
World Quietest Room: यह है दुनिया का सबसे शांत कमरा, जहां इंसान सुन सकता है अपनी ही धड़कन
World Quietest Room: दुनिया का सबसे शांत कमरा इतना खामोश है कि यहां इंसान अपनी ही धड़कन, खून और हड्डियों की आवाज सुन लेता है. चलिए जानें कि यह कमरा कहां है और इसे क्यों बनाया गया.
World Quietest Room: क्या आपने कभी ऐसी जगह के बारे में सुना है, जहां सन्नाटा इतना गहरा हो कि इंसान को अपनी धड़कन, खून की आवाज और यहां तक कि हड्डियों के हलचल तक सुनाई दे? यह किसी रहस्यमयी कहानी की तरह लगता है, लेकिन हकीकत में ऐसा कमरा मौजूद है. यह दुनिया का सबसे शांत कमरा है. चलिए इसके बारे में जानें.
1/7

दुनिया में इस सबसे शांत कमरे को एनेकोइक चैम्बर कहा जाता है. जिसे माइक्रोसॉफ्ट ने अमेरिका के वॉशिंगटन स्थित अपने मुख्यालय रेडमंड में बनाया है.
2/7

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार यह कमरा -20.35 डेसिबल तक की नकारात्मक ध्वनि स्तर तक शांत है. तुलना के लिए समझिए कि एक सामान्य कमरे में शांति का स्तर लगभग 30 डेसिबल होता है, जबकि रात में सुनाई देने वाली हल्की फुसफुसाहट 20 डेसिबल तक होती है.
Published at : 19 Sep 2025 08:07 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट























