एक्सप्लोरर
World Party Day: किस सभ्यता में किस तरह होती थी पार्टी, जानें आज के जमाने से कितना अलग होता था जश्न?
World Party Day: आज के दौर में तो हर छोटी-छोटी चीज के लिए पार्टी कर ली जाती है, लेकिन पहले के जमाने में ऐसा नहीं था. पुरानी सभ्यताओं जश्न सिर्फ खास मौकों पर खास तरह से आयोजित किए जाते थे.
World Party Day: दुनिया में जश्न मनाने के लिए लोगों को बस बहाना चाहिए होता है. बर्थडे है तो पार्टी कर ली, शादी है तो पार्टी की, दुख से उबरने के लिए पार्टी कर ली, दोस्त ने नई गाड़ी ली है तो पार्टी कर ली, लाइफ में कुछ और अच्छा हुआ तो पार्टी कर ली. आज के जमाने में तो हर खास मौके के लिए पार्टी का इंतजाम कर लिया जाता है, लेकिन पुराने समय में ऐसा नहीं था. प्राचीन सभ्यताओं में पार्टियां सिर्फ बहुत खास मौकों पर की जाती थीं. जश्न भी आज के वक्त से अलग होता था, चलिए जानते हैं.
1/7

प्राचीन सभ्यताओं में पार्टियां तब आयोजित की जाती थीं, जब कोई धार्मिक या फिर सामाजिक अवसर होता था.
2/7

इन पार्टियों में उस जमाने का गीत-संगीत, डांस, लजीज व्यंजन और ड्रिंक्स भी शामिल होते थे. ये पार्टियां समुदायों को एकजुट करने का काम करती थीं.
Published at : 03 Apr 2025 10:30 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
स्पोर्ट्स
























