एक्सप्लोरर
आखिर 22 गज का ही क्यों होता है क्रिकेट का मैदान, इससे कम या ज्यादा क्यों नहीं?
Why Is Cricket Pitch Of 22 Yards: क्रिकेट की पिच हमेशा 22 गज ही क्यों रखी जाती है? आखिर इस माप के पीछे कौन सा ऐतिहासिक रहस्य और परंपरा छिपी है. चलिए इसका कारण जानते हैं.
भारत में क्रिकेट का क्रेज किसी और खेल से एकदम अलग है. गलियों से लेकर स्टेडियम तक, हर जगह लोग इस खेल में खुद को डुबो देते हैं. क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि भारतीयों के लिए एक जुनून है. बैट, बॉल, पैड, हेलमेट और स्टंप ये सब जरूरी हैं, लेकिन क्रिकेट में सबसे अहम चीज है पिच. मैच का परिणाम पिच पर निर्भर करता है. मैदान का आकार भले ही अलग-अलग हो, बाउंड्री 65 से 75 मीटर तक हो सकती है, लेकिन पिच का आकार हमेशा आयताकार होता है और यह 22 गज की ही होती है, चलिए जानें कि क्यों.
1/7

क्रिकेट पिच की लंबाई स्टंप से स्टंप के बीच 22 गज (20.12 मीटर) होती है. इसके अलावा, स्टंप के पीछे कम से कम 1.22 मीटर को भी पिच में शामिल माना जाता है, इसकी चौड़ाई 3.05 मीटर रखी जाती है.
2/7

नियमों में समय-समय पर बदलाव होते रहे हैं, लेकिन पिच के माप में कभी कोई बदलाव नहीं किया गया है. अलग-अलग उम्र के खिलाड़ियों के लिए माप में बदलाव की छूट है, लेकिन इसके लिए भी तय मानक हैं.
Published at : 02 Oct 2025 04:27 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























