एक्सप्लोरर
सुअर को कीचड़ में रहना क्यों होता है पसंद? ये रहा जवाब
आपने सूअरों को भी देखा होगा कि ये अक्सर किसी कीचड़ या नाले में रहते हैं. इन्हे देखकर आप भी यही सोचते होंगे कि आखिर ये कीचड़ में ही क्यों रहते हैं? आइए जानते हैं.
सुअर को कीचड़ में रहना क्यों होता है पसंद?
1/5

हमें और आपको जब गर्मी लगती है, तो हमें पसीना आता है. दरअसल, जब हमें पसीना आता है तो उस समय हमारा शरीर तापमान को व्यवस्थित कर रहा होता है. इस दौरान स्वेट ग्लैंड पसीना बाहर निकालती हैं.
2/5

सूअरों में पसीने की ग्रंथियां (Sweat Gland) नहीं होती हैं और उन्हें पसीना नहीं आता है. इसलिए खुद को ठंडा करने के लिए वो कीचड़ में डूब जाते हैं. कीचड़ में रहना इनकी त्वचा को धूप से झुलसने से बचाता है.
Published at : 10 Dec 2023 12:50 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
भोजपुरी सिनेमा

























