एक्सप्लोरर
बीयर की बोतल के ऊपर का हिस्सा इतना पतला क्यों होता है? पाइप जैसा बनाने का ये है कारण
अक्सर बीयर की बोतलों में एक चीज कॉमन होती है और वो ही बीयर की बोतल की शेप और कलर. बीयर की बोतल अक्सर ऊपर से पतली होती है, तो जानते हैं ऐसा क्यों होता है...
बीयर की बोतल का ऊपरी हिस्सा पाइप की तरह होता है.
1/5

वैसे तो बीयर दूसरी डिजाइन वाली बोतलों में भी मिलती हैं, लेकिन अधिकतर बीयर लॉन्ग नेक बोतल में ही मिलती है. इसमें बोतल नीचे से थोड़ी चौड़ी होती है यानी उनका व्यास ज्यादा होता है और ऊपर एक पाइप की तरह नली होती है.
2/5

इस तरह की डिजाइन को नॉर्थ अमेरिकन लॉन्गनेक डिजाइन कहा जाता है. अब यह इंडस्ट्री स्टैंडर्ड बोतल मानी जाती है और अक्सर इसी का इस्तेमाल होता है. इसे स्टैंडर्ड लॉन्गनेक बोतल भी कहा जाता है.
Published at : 26 Mar 2023 10:17 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
विश्व

























