एक्सप्लोरर
घर को लोहे जैसा मजबूत कैसे बनाती है सीमेंट, आखिर इसमें ऐसा क्या मिलाया जाता है?
Which Things Makes Cement Strong: सीमेंट सिर्फ एक निर्माण सामग्री नहीं, बल्कि घर की रीढ़ की हड्डी है. इसमें आखिर ऐसा क्या मिलाया जाता है, जिससे घर सालों-साल मजबूत और टिकाऊ बना रहता है.
घर की मजबूती और दीवारों की टिकाऊपन में सीमेंट का नाम सबसे ऊपर आता है. चाहे नींव मजबूत करनी हो, दीवारें ऊंची और मजबूत बनानी हों या फ्लोरिंग टिकाऊ बनानी हो, हर निर्माण में सीमेंट एक अहम सामग्री है. आम बोलचाल की भाषा में लोग कहते हैं कि सीमेंट घर को फौलाद जैसा मजबूत बनाती है. लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर सीमेंट में ऐसा क्या है जो इसे इतना मजबूत बनाता है और कैसे यह दीवारों, फर्श और नींव को सालों तक टिकाऊ रखता है. चलिए जानें.
1/7

सीमेंट मुख्य रूप से चूना पत्थर, मिट्टी और गिल्स से बनाया जाता है. इन सामग्रियों को उच्च तापमान पर पका कर क्लिंकर बनाया जाता है और फिर इसे बारीक पाउडर में पीसकर पोर्टलैंड सीमेंट तैयार किया जाता है.
2/7

जब यह पाउडर पानी के साथ मिलाया जाता है, तो इसके अणु रासायनिक प्रतिक्रिया के दौरान हाइड्रेशन प्रक्रिया से मजबूत जाल बनाते हैं. यही जाल दीवारों और नींव को दबाव और भारी वजन सहने की शक्ति देता है.
Published at : 21 Oct 2025 09:56 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड

























