एक्सप्लोरर
Lie And Body Heat Relation: झूठ बोलने पर गरम हो जाता है शरीर का यह अंग, नहीं जानते होंगे आप
Lie And Body Heat Relation: आमतौर पर डेली लाइफ में हर कोई कभी न कभी कुछ न कुछ झूठ जरूर बोलता है. लेकिन क्या आपको पता है जब हम ऐसा करते हैं तो हमारे शरीर का एक अंग गर्म हो जाता है.
Lie And Body Heat Relation: अपनी डेली लाइफ में इंसान को थोड़ा बहुत तो झूठ बोलना पड़ता है. कोई चाहे कितना भी ईमानदार क्यों न हो, वो अपनी जिंदगी में कभी न कभी झूठ जरूर बोलता है. हालांकि कई लोगों की दिनचर्या में झूठ बोलना शामिल होता है, उनके दिन की शुरुआत ही झूठ बोलने से होती है. लेकिन जब आप झूठ बोलते हैं, तो शरीर का एक अंग ऐसा है जो गर्म हो जाता है. शायद ही कभी आपने इस बारे में ध्यान दिया हो. आइए जानें.
1/7

दुनिया में बहुत से लोग ईमानदार होते हैं, लेकिन कई बार कुछ ऐसा होता है, जिससे उनकी भी नीयत डोल जाती है और वो भी झूठ बोल देते हैं.
2/7

कई लोग जब झूठ बोलते हैं, तो उनके चेहरे का रिएक्शन ही अलग हो जाता है. झूठ बोलने के बाद उनका शरीर साफ तरीके से गवाही देने लगता है.
Published at : 19 Mar 2025 06:58 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
क्रिकेट
विश्व
ओटीटी

























