एक्सप्लोरर
मालगाड़ी के आखिरी डिब्बे पर X का निशान क्यों नहीं होता है? यहां जानिए सच क्या है
आपने देखा होगा कि यात्री ट्रेनों के सबसे आखिरी वाले डिब्बे के पीछे एक बड़ा सा एक्स X का निशान बना होता है. कई लोगों का सवाल रहता है कि क्या यह मालगाड़ी पर भी होता है? अगर 'हां', तो कहां...!
भारतीय रेलवे
1/5

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, अगर किसी ट्रेन में बड़े अक्षरों में LV लिखा होता है तो इसका मतलब ट्रेन का लास्ट डिब्बा या लास्ट ट्रेन (Last Train) हो सकता है.
2/5

अगर किसी डिब्बे के पीछे X लिखा है तो इसका मतलब होता है कि यह ट्रेन का आखिरी कोच है. यह सेफ्टी के लिए ट्रेन के आखिरी में लिखा होता है, जिससे स्टेशन मास्टर को समझ सके कि पूरी ट्रेन सही सलामत है और पूरी ट्रेन गुजर गई है.
Published at : 22 Feb 2023 07:24 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स

























