एक्सप्लोरर
पृथ्वी पर बह रहे समुद्रों का मंगल ग्रह से क्या है कनेेक्शन
आपने कभी सोचा है कि पृथ्वी पर मौजूद महासागरों का अंतरिक्ष में मौजूद मंगल ग्रह सेे भी कोई कनेेक्शन हो सकता है. यदि नहीं तो आज जान लीजिए.

मंगल ग्रह पृथ्वी सेे औसतन 22.5 करोड़ किलोमीटर दूूर है. इसकेे बावजूद उसमें पृथ्वी केे महासागर को प्रभावित करने की क्षमता है.
1/5

नेचर कम्यूनिकेेशन नाम के जर्नल में मंगलवार को इसी मामले पर एक शोध को छापा है.
2/5

येे अपनी तरह की पहली रिसर्च है, जिसमें मंगल ग्रह और पृथ्वी केे महासागर बीच के लिंंक का जिक्र है.
3/5

रिसर्च में ये पाया गया है कि मगंल ग्रह हर 24 लाख सालों में पृथ्वी के समुद्र की गहराई में आने वाले विशाल भंवर का कारण बनता है.
4/5

ये दोनों ग्रह यानी मंगल और पृथ्वी रेजोनेंस नाम की घटना के जरिए एक--दूससरे को प्रभावित करते हैं.
5/5

बता दें रेजनेंस प्रक्रिया में परिक्रमा करने वाले दो पिंड एक-दूसरे पर गुरुत्वाकर्षण बल से एक-दूसरे को खींचते और दूर करते हैं. हालांकि वैज्ञानिकों के अनुसार, इस दौरान होने वाली गर्मी का संंबंध ग्लोबल वार्मिंग से नहीं होता है.
Published at : 15 Mar 2024 10:03 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
ओटीटी