एक्सप्लोरर
क्या है इजरायल की सीक्रेट यूनिट 8200, जिसपर लगे पैजर बम से धमाके करने के आरोप
लेबनान में हिजबुल्लाह के लड़ाकों को उड़ाने के लिए पहले पेजर अटैक और फिर वॉकी-टॉकी में धमाके हुए. इन हमलों के आरोप इजराइल की सबसे खतरनाक सायबर वारफेयर यूनिट 8200 पर लग रहे हैं.
लेबनान में होने वाले हमलों के आरोप दुनिया में सबसे खतरनाक मानी जाने वाली सायबर वारफेयर यूनिट 8200 पर लगाए जा रहे हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर ये यूनिट है क्या और कैसे काम करती है.
1/5

लेबनान में हुए हमलों ने हिजबुल्ला के होश उड़ा दिए हैं. ऐसे में इजरायल की सबसे खतरनाक यूनिट ने यदि ये काम किया है तो उसे टक्कर देना कम ही लोगों के बस की बात है.
2/5

बता दें यूनिट 8200 इजराइल की सबसे सीक्रेट मिलिट्री यूनिट है. ये इजरइाल डिफेंस फोर्स (IDF) का हिस्सा है. इसे सबसे हाईटेक यूनिट कहते हैं क्योंकि यह तकनीक के जरिए जंग लड़ती है.
3/5

ये यूनिट सायबर डिफेंस के लिए काम करती है. इसके काम करने का तरीका काफी अलग है और सबसे एडवांस लेवल की तकनीक का इस्तेमाल करती है. इजराइल को सायबर हमलों से बचाने का काम भी करती है. यह तकनीक के जरिए खुफिया जानकारियां जुटाने का काम भी करती है.
4/5

यूनिट 8200 के काम करने की तुलना अक्सर अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NSA) से की जाती है, जिसमें आतंकवादी खतरों का मुकाबला करने से लेकर साइबर हमले करने तक की क्षमता है.
5/5

बता दें इस यूनिट में किसी को भी भर्ती नहीं कर लिया जाता, बल्कि इसमें तकनीक के क्षेत्र के सबसे इंटेलिजेंस विशेषज्ञों की भर्ती की जाती है.
Published at : 21 Sep 2024 10:43 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट























