एक्सप्लोरर
हमारे सौरमंडल में सूर्य से बड़ा क्या है? जान लीजिए आज
हमारी पृथ्वी सूर्य से काफी छोटी है. माना जाता है कि सौरमंडल में सूर्य सबसे बड़ा ग्रह है, लेकिन क्या आपको पता है कि सूर्य से बड़ा ग्रह कौन सा है?
सौरमंडल में सबसे बड़ा ग्रह सूर्य है. सूर्य का व्यास लगभग 1.39 मिलियन किलोमीटर (8.6 लाख मील) है, और इसका वॉल्यूम हमारे पृथ्वी की तुलना में अत्यधिक बड़ा है. सूर्य हमारे सौरमंडल के लगभग 99.86% द्रव्यमान को समेटे हुए है.
1/5

ऐसे में सवाल ये उठता है कि सौरमंडल में सूर्य से भी बड़ा कोई ग्रह हो सकता है? तो बता दें इसका जवाब है नहीं.
2/5

हमारे सौरमंडल के ग्रहों में भी कोई ग्रह सूर्य के आकार के करीब नहीं आता. सबसे बड़ा ग्रह, बृहस्पति, जिसका व्यास लगभग 139,820 किलोमीटर (86,881 मील) है, सूर्य से कहीं छोटा है.
Published at : 07 Sep 2024 05:13 PM (IST)
और देखें
























