एक्सप्लोरर
पानी का भी होता है एक रंग... इसे रंगहीन ना समझें
Water: कभी आपके मन में भी सवाल आता होगा कि पानी का रंग क्या है? दिखने में तो पानी का कोई रंग नहीं है पारदर्शी है. लेकिन क्या वाकई में पानी का कोई रंग नहीं है.
पानी का रंग
1/6

साल 1972 में एक फिल्म आई थी नाम था शोर. शोर फिल्म में एक गीत था गीत के बोल थे 'पानी रे पानी तेरा रंग कैसा'. इसके बाद साल 2014 में एक फिल्म आई यारियां उसमें एक गीत था जिसके बल थे आज ब्लू है पानी पानी. कभी आपके मन में भी सवाल आता होगा कि पानी का रंग क्या है? दिखने में तो पानी का कोई रंग नहीं है पारदर्शी है. लेकिन क्या वाकई में पानी का कोई रंग नहीं है.
2/6

दरअसल अपनी वाकई में ब्लू होता है शुद्ध पानी जो होता है उसे देखने पर साफ पता चलता है कि उसका रंग हल्का नीला सा है.लेकिन हल्की सी मिलावट के कारण पानी का रंग थोड़ा सा बदलता हुआ दिखाई देता है.
Published at : 15 Dec 2023 10:29 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
साउथ सिनेमा

























