एक्सप्लोरर
धरती के बाहर इस ग्रह पर भी पाया गया पानी, लेकिन नहीं रह सकता इंसान
धरती पर इंसानों का जीवन जितना आसान है उसी तरह वैज्ञानिक किसी दूसर ग्रह पर भी जीवन की तलाश कर रहे हैं. इसी बीच एक प्लेनेट पर उन्हें पानी का पता चला है.
इस प्लेनेट पर पानी तो खूब है लेकिन फिर भी इंसान इस पर जिंदा नहीं रह सकता. जिसकी वजह काफी चौंकाने वाली है.
1/5

दरअसल सैटर्न के सबसे बड़े चांद का नाम टाइटन है. यहां लिक्वि़ड की खोज हुई है, जिसमें पाया गया है कि यहां पानी है.
2/5

हालांकि फिर भी यहां इंसान जिंदा नहीं रह सकता. दरअसल एस्ट्रोबायलोजी नाम की जर्नल में छपी एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि टाइटन पर जीवन इंसानों के लिए संभव नहीं है.
3/5

इस रिसर्च में शामिल प्रोफेसर के अनुसार बाहरी सौर मंडल में जीवन खोजना इतना आसान नहीं है, क्योंकि यहां के बड़े-बड़े ग्रहों के कई बर्फीले चंद्रमाओं में लिक्विड बॉडी मिली है.
4/5

माना जा रहा है कि टाइटन की बर्फीली सतह के नीचे एक महासागर स्थित है. जो पृथ्वी के महासागरों से लगभग 12 गुना ज्यादा बड़े हैं.
5/5

रिसर्च में ये भी खुलासा किया गया है कि जीवन के लिए पानी के अलावा कार्बन की भी जरूरत है, जो टाइटन पर पर्याप्त मात्रा में नहीं है, इसलिए वहां जीवन संभव नहीं है. अब 2028 में टाइटन पर स्पेसक्राफ्ट भेजने की भी तैयारी है.
Published at : 20 Feb 2024 10:20 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
क्रिकेट
























