एक्सप्लोरर
धरती के बाहर इस ग्रह पर भी पाया गया पानी, लेकिन नहीं रह सकता इंसान
धरती पर इंसानों का जीवन जितना आसान है उसी तरह वैज्ञानिक किसी दूसर ग्रह पर भी जीवन की तलाश कर रहे हैं. इसी बीच एक प्लेनेट पर उन्हें पानी का पता चला है.
इस प्लेनेट पर पानी तो खूब है लेकिन फिर भी इंसान इस पर जिंदा नहीं रह सकता. जिसकी वजह काफी चौंकाने वाली है.
1/5

दरअसल सैटर्न के सबसे बड़े चांद का नाम टाइटन है. यहां लिक्वि़ड की खोज हुई है, जिसमें पाया गया है कि यहां पानी है.
2/5

हालांकि फिर भी यहां इंसान जिंदा नहीं रह सकता. दरअसल एस्ट्रोबायलोजी नाम की जर्नल में छपी एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि टाइटन पर जीवन इंसानों के लिए संभव नहीं है.
Published at : 20 Feb 2024 10:20 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट


























