एक्सप्लोरर
यहां सच में उल्टी होती है समय की चाल और पश्चिम से निकलता है सूरज, जानें कौन सी जगह है वो?
Place Where Sun Rises From West: हमारे ब्रह्मांड में एक जगह ऐसी भी है, जहां सूरज पश्चिम से उगता है और पूर्व में ढलता है? वैज्ञानिक इसे ब्रह्मांड के सबसे रहस्यमयी राज में से एक मानते हैं.
हमारा सौर मंडल बेहद रोचक रहस्यों से भरा हुआ है. हर ग्रह की अपनी अलग खासियत और गति है. आमतौर पर सभी ग्रह पूर्व से पश्चिम की दिशा में घूमते हैं, जिसकी वजह से पृथ्वी पर सूरज पूर्व से उगता और पश्चिम में डूबता दिखाई देता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ग्रह ऐसा भी है जो बाकी ग्रहों के विपरीत घूमता है, चलिए उसके बारे में जानें.
1/7

इस ग्रह का नाम है शुक्र. शुक्र को अक्सर पृथ्वी का जुड़वां कहा जाता है क्योंकि इसका आकार और संरचना पृथ्वी से काफी मिलती-जुलती है, लेकिन इसकी सतह बेहद गर्म है.
2/7

यहां का वातावरण घने कार्बन डाइऑक्साइड से ढका हुआ है. यही वजह है कि शुक्र को पृथ्वी की तरह जीवन जीने योग्य ग्रह नहीं माना जाता है. शुक्र ग्रह अपनी धुरी पर पश्चिम से पूर्व की बजाय पूर्व से पश्चिम दिशा में घूमता है.
Published at : 01 Sep 2025 08:55 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
























