एक्सप्लोरर
ये हैं देश के सबसे लंबे और छोटे नाम वाले रेलवे स्टेशन? छोटे वाले का नाम तो दो अक्षरों में ही सिमट जाता है!
आज हम आपको भारत के सबसे बड़े नाम वाले और सबसे छोटे नाम वाले रेलवे स्टेशनों के बारे में बताएंगे. यहां जानिए ये कौन-से स्टेशन हैं.
सबसे लंबे और छोटे नाम वाले रेलवे स्टेशन (सोर्स: गूगल)
1/4

भारत के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन का नाम वेंकटनारसिम्हाराजुवरिपेटा (Venkatanarasimharajuvaripeta) है. भारत में बाकी सभी रेलवे स्टेशनों का नाम इस रेलवे स्टेशन के नाम से छोटा ही है. वेंकटनारसिम्हाराजुवरिपेटा रेलवे स्टेशन अपने नाम के लिए काफी मशहूर है.
2/4

गौरतलब है कि इसके नाम में 28 अक्षर हैं. आमतौर पर बहुत से छोटे वाक्य 28 से कम अक्षर में ही खत्म हो जाते हैं. बोलने में आसानी हो इसलिए लोग इसका नाम वेंकटनारसिंह राजुवरिपेट लेते हैं. यह आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में तमिलनाडु राज्य की सीमा पर स्थित है.
3/4

आपने देश के सबसे बड़े नाम वाले रेलवे स्टेशन के बारे में तो जान लिया, साथ ही उस स्टेशन का नाम भी जान लीजिए जिसका नाम सबसे छोटा है. देश में सबसे छोटे नाम वाला रेलवे स्टेशन इब (IB) है. ओडिशा के झारसुगुडा में स्थित 'इब' रेलवे स्टेशन का नाम सिर्फ दो अक्षरों में ही सिमट जता है.
4/4

इब स्टेशन, हावड़ा-नागपुर-मुंबई रेलवे लाइन पर पड़ता है. इस स्टेशन पर सिर्फ 2 प्लेटफार्म बने हुए हैं. इस स्टेशन से ज्यादा ट्रेनें भी नहीं गुजरती हैं और जो गुजरती हैं उन ट्रेनों का स्टॉपेज भी सिर्फ दो मिनट का ही है.
Published at : 15 Jan 2023 05:32 PM (IST)
और देखें























