एक्सप्लोरर
धराली से पहले उत्तराखंड में कब-कब फट चुके बादल, कौन-सी आपदा थी सबसे भयानक?
Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी के गांव धराली के पास खीरगंगा इलाके में बादल फटने के बाद से पूरा इलाका तबाह हो गया है. इंसान, जानवर, बाजार सबकुछ तबाह हो गया है. चलिए जानें कि वहां कब-कब बादल फटा.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ है. गंगोत्री धाम और मुखवा के पास स्थित धराली गांव में आज (मंगलवार) बादल फटने से नाला उफान पर आ गया और नाले का पानी तेजी से निचले इलाकों की तरफ बहकर आया, जिससे कि बड़ा नुकसान हुआ है और कई घर पूरी तरह से तबाह हो गए हैं. इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत बताई जा रही है और 50 से ज्यादा लोग लापता हुए हैं. अभी भी बारिश हो रही है, जिससे कि बादल फटने का खतरा बना हुआ है. हालांकि उत्तराखंड में पहली बार बादल नहीं फटा है, इससे पहले भी बादल फटने की गंभीर आपदाएं आ चुकी हैं. चलिए जानें.
1/7

हाल ही में 9 जुलाई को उत्तराखंड के चमोली जिले में बादल फटने की वजह से जबरदस्त तबाही हुई थी. इस सैलाब से कई घरों को भारी नुकसान हुआ था और कुछ लोगों की गौशालाएं बह गई थीं. बादल फटने से एक नाला नदी में तब्दील हो गया और पूरे गांव को ले डूबने पर आतुर हो गई.
2/7

31 जुलाई 2024 को टिहरी के जखन्याली में बादल फटा था. उस दौरान एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी. उत्तराखंड में बादल फटने की ये घटनाएं मानसून के मौसम में ही होती हैं, जिससे पूरा का पूरा गांव पानी में समा जाता है.
Published at : 05 Aug 2025 05:15 PM (IST)
और देखें
























