The Raja Saab Review: Prabhas का Magic काम नहीं आया, Story है पूरी Confusing
Film The Raja Saab Prabhas जैसी बड़ी star power के बावजूद पूरी तरह failed है। पहले half में Story इतनी slow है कि देखने वाला बोर हो जाता है। Film का ना तो कोई sense है, ना storyline, ना कोई character development। Film मे Prabhas अपनी दादी और दादा को ढूंढते हुए नज़र आ रहे हैं, लेकिन Story में कोई logic या दिशा नहीं है।
अगर Direction और writing की बात करे तो वो इतनी खराब दिखाई दे रही है कि, Horror comedy मे न horror और न ही comedy का कोई तालमेल बैठ रहा है । VFX कमजोर और कहीं-कहीं green screen स्पष्ट दिखती है। Film देखने के दौरान ऐसा लगता है कि देखने वाला खुद पूछे “मैं कहां जाऊं?”।
कुल मिलाकर, यह Film Prabhas की Image को ठेस पहुँचाती है, fans की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती और
हमारी और से इसे 5 में 1 star दिया जाता है


























