एक्सप्लोरर
दुनिया में नंबर वन है भारत की ये व्हिस्की, टेस्ट से लेकर कीमत भी है दमदार
भारत की एक व्हिस्की को दुनियाभर की करीब 100 सिंगल मॉल्ट व्हिस्की चखने के बाद टेस्ट में बेस्ट माना गया है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर ये व्हीस्की है कौन सी और इसकी कीमत क्या है.
आप यदि शराब पीने के शौकीन नहीं हैं तो आप शराब का स्वाद बताने में शायद न बता पाएं, लेकिन शराब शौकीन एक बार में ही आपको बता देंगे की टेस्ट कैसा है.
1/5

क्या आप जानते हैं कि भारत में बनी शराब ने दुनियाभर की सभी व्हिस्की को पछाड़ते हुए नंबर 1 व्हिस्की बनी हुई है. दरअसल भारत में बनी इंद्री दिवाली कलेक्टर एडिशन 2023 को दुनिया की सबसे बेस्ट व्हिस्की का अवार्ड मिला है.
2/5

इंद्री को 100 अलग-अलग व्हिस्की जिनमें अमेरिकी सिंगल माल्ट, स्कॉच व्हिस्की, बॉर्बन्स, कैनेडियन व्हिस्की, ऑस्ट्रेलियाई सिंगल माल्ट और ब्रिटिश सिंगल माल्ट शामिल हैं उनेक टेस्ट यानि चखने के बाद सबसे अच्छा माना गया है.
Published at : 24 Aug 2024 10:33 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
स्पोर्ट्स
























