एक्सप्लोरर
समुद्र में डूबने वाला है ये देश, लोगों को है डर
दुनिया भर के कई देशों को समुद्र के बढ़ते जलस्तर का सामना करना पड़ रहा है. इनमें से कुछ देश तो पूरी तरह डूबने की कगार पर पहुंच गए हैं. इन देशों के निवासियों के लिए यह एक गंभीर खतरा है.
कई देशों को ये खतरा सता रहा है कि वो जल्द ही समुद्र में डूब सकते हैं. ऐसे में घनी आबादी वाले इन देशों के लोगों में ये डर सता रहा है कि यदि ये देश डूब जाते हैं तो वो जाएंगे कहां.
1/6

वैज्ञानिकों के अनुसार, जलवायु परिवर्तन के कारण बर्फ की चादरें पिघल रही हैं और समुद्र का स्तर बढ़ रहा है. यह प्रक्रिया अगले कुछ दशकों में तेज होने की संभावना है. जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है, समुद्र के पानी का तापमान भी बढ़ता है, जिससे इसकी मात्रा में वृद्धि होती है. इस वृद्धि का सीधा असर तटीय देशों और द्वीपों पर पड़ता है.
2/6

दुनिया भर में कई द्वीपीय देश समुद्र के बढ़ते जलस्तर के कारण सबसे ज्यादा खतरे में हैं. इनमें से कुछ प्रमुख देशों में मालदीव, तुवालु, किरिबाती और मार्शल द्वीप शामिल हैं. इन देशों की अधिकांश आबादी समुद्र तल से कुछ मीटर की ऊंचाई पर रहती है.इसके अलावा बांग्लादेश और मालदीव जैसे देशों का भी बुरा हाल है.
Published at : 03 Oct 2024 07:31 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
भोजपुरी सिनेमा
क्रिकेट























