एक्सप्लोरर
इस पक्षी को कहते हैं क्रिसमस बर्ड, जानिए आखिर कैसे बदलता है रंग
दो दिनों के बाद क्रिसमस का त्योहार मनाया जाएगा. अमेरिका समेत यूरोप के देशों में क्रिसमस की सबसे अधिक धूम देखने को मिलती है. क्या आप जानते हैं कि एक पक्षी भी ऐसी है, जिसको क्रिसमस बर्ड कहते हैं.
क्रिसमस आने के साथ ही इसकी धूम पूरी दुनिया में देखने को मिलती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी पक्षी के बारे में बताएंगे, जो सिर्फ क्रिसमस के महीने में लोगों को आसानी से दिखती है.
1/5

बता दें कि क्रिसमस के मौसम में सिंदूरी लाल रंग के सुंदर पक्षी अक्सर दिख जाते हैं. दरअसल कॉर्डिनल्स या नॉर्दर्न कॉर्डिनल्स के नाम से जाने वाले ये आकर्षक पक्षी नॉर्दर्न उत्तरी अमेरिका में खास तौर से पाए जाते हैं.
2/5

लेकिन क्रिसमस के दिनों में ये ज्यादा दिखते हैं. इतना ही नहीं क्रिसमस के महीने में ये गीत गाते हुए देखे जाते हैं. इसी लिए इन्हें क्रिसमस बर्ड के नाम से भी जाना जाता है.
3/5

कॉर्डिनल्स या नॉर्दर्न कॉर्डिनल्स के नर और मादा पक्षियों में अंतर देखने को मिलता है. नॉर्दर्न कॉर्डिनल्स के नर और मादाओं में खास अंतर रंग को लेकर होता है. नर पक्षी का रंग सिंदूरी लाल होता है, वहीं मादाएं भूरे या स्लेटी रंग की अधिक होती हैं. इसके आलावा ये पीले और सफेद रंग के भी देखने को मिल जाते हैं.
4/5

कॉर्डिनल्स या नॉर्दर्न कॉर्डिनल्स का पूंछ, चोच और यहां तक कि किलगी भी लाल रंग की होती है. इन्हें ये रंग इनके भोजन से मिलता है, जिनमें मिलने वाला कैरोटेनॉइड्स इन्हें लाल, नारंगी, पीला और गुलाबी रंग देता है. ये सारे रंग इनके पंखों में अलग अलग देखने को मिल जाते हैं.
5/5

मादा कॉर्डिनल्स में लाल रंग की जगह पीला या धूसर रंग का ज्यादा दिखता है, लाल रंग कम दिखता है. नॉर्दर्न कॉर्डिनल्स की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये चहचहाने वाले पक्षी गाना गाते हैं. इस दौरान इंसानों का लिए अंतर कर पाना मुश्किल होता है कि आवाज नर की है या मादा की है. बता दें कि ये 24 अलग अलग तरह के गाने गाते हैं.
Published at : 23 Dec 2024 10:14 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























