एक्सप्लोरर
Photo: ये हैं मौत की सीढ़ियां... चढ़ने की छोड़िए देखते ही डर से कांप जाएंगे आप
बचपन में सीढ़ियां चढ़ते हर कोई गिरा होगा. हालांकि, उस सीढ़ी से गिरने के बाद आपको मामूली चोट लगती थी. लेकिन आज हम जिन सीढ़ियों की बात कर रहे हैं, उनसे गिरे तो समझो काम तमाम.
खतरनाक सीढ़ियां
1/6

ये सीढ़ियां Rio De Janeiro की हैं. इन्हें देख कर ही लगता है कि अगर इंसान इनसे फिसला तो सीधा मौत के मुंह में जा कर गिरेगा. पहाड़ों को काटकर बनी ये सीढ़ियां दूर से ही डराती हैं.
2/6

ये सीढ़ियां भी पहाड़ों पर ही बनी हैं. लेकिन ये ऐसी हैं कि इन पर चलने की कोई सोच भी नहीं सकता. इन सीढ़ियों पर चलना यानी जान हथेली पर रख कर चलना. यहां आपकी सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं है.
3/6

इन सीढ़ियों को देख कर लगता है कि इस पर पैर रखते ही आप फिसल कर खाई में गिर जाएंगे. बर्फ से बनी ये सीढ़ियां देखने में ही मौत का सामान लग रही हैं. अगर आप इन सीढ़ियों पर चढ़ना चाहते हैं तो आपको कुछ अच्छे वाले स्नो शूज अपने साथ जरूर रखनें चाहिए.
4/6

पेड़ पर चढ़ने के लिए सीढ़ियों का ये जुगाड़ काबिल-ए-तारीफ है. हालांकि, इस पर चढ़ना सबके बस की बात नहीं है. पतली-पतली लोही की सलाखों से बनी ये सीढ़ियां देख कर किसी की भी रूह कांप जाए. इन पर चढ़ने से पहले इंसान सौ बार सोचता होगा.
5/6

ये सीढ़ियां रेलवे ट्रैक के जैसी दिखती हैं. लेकिन बहुत खतरनाक हैं. इनकी सीधी चढ़ाई किसी के भी होश उड़ा सकती है. अगर आप इन सीढ़ियों पर चढ़ना चाहते हैं तो आपके इसके लिए महीनों पहले से तैयारी करनी होगी, क्योंकि इन पर बिना प्रैक्टिस तो आप बिल्कुल नहीं चढ़ सकते हैं.
6/6

इन सीढ़ियों को बनाने के लिए डिजाइनर ने कमाल का दिमाग लगाया है. बड़े-बड़े पत्थरों को तारों से ऐसे बांधा गया है कि ये पूरी सीढ़ी हवा में झूलती नजर आ रही है. इस पर वही इंसान चढ़ सकता है जिसके अंदर डर नाम की चीज ही ना हो.
Published at : 09 Mar 2023 08:08 PM (IST)
और देखें























