एक्सप्लोरर
International Anti Corruption Day: यह है दुनिया का सबसे बेईमान देश, क्या यहां एक भी शख्स नहीं ईमानदार?
International Anti Corruption Day: कुछ देशों का सिस्टम इतना टूटा हुआ है कि उन देशों को सबसे भ्रष्ट देशों की सूची में शामिल किया गया है. आइए जानते हैं कौन सा है वह देश और भ्रष्टाचार की क्या वजह है.
International Anti Corruption Day:जब भी बात दुनिया के सबसे बेईमान देश की आती है तो सबसे ऊपर नाम दक्षिण सूडान का आता है. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के करप्शन परसेप्शन इंडेक्स जैसे वैश्विक आकलन के मुताबिक दक्षिण सूडान, सोमालिया, वेनेजुएला, सीरिया, यमन और लीबिया जैसे देश सबसे ज्यादा भ्रष्ट माने जाते हैं. आइए जानते हैं दक्षिण सूडान में क्यों है इतना भ्रष्टाचार.
1/6

करप्शन परसेप्शन इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण सूडान दुनिया का सबसे भ्रष्ट देश है. इसे 100 में से सिर्फ आठ अंक मिले हैं. सालों के गृह युद्ध, अस्थिर सरकार और सार्वजनिक धन के दुरुपयोग ने एक ऐसे सिस्टम को बना दिया है जहां भ्रष्टाचार रोजमर्रा के शासन का हिस्सा बन चुका है.
2/6

दशकों के संघर्ष ने उन सरकारी संस्थान को कमजोर कर दिया है या फिर खत्म कर दिया है जो सत्ता को रेगुलेट करते हैं. यह एक ऐसा देश है जहां पर सरदार और राजनीतिक गुट कंट्रोल करने के लिए लड़ते हैं. यही वजह है कि यहां पर भ्रष्टाचार जिंदा रहने का एक जरिया बन जाता है.
Published at : 09 Dec 2025 11:18 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
आईपीएल
इंडिया
























