एक्सप्लोरर
इंसानों की तरह होता है इस जानवर का दिमाग, सिर्फ एक ही है अंतर
धरती पर 800 मिलियन से ज्यादा इंसान रहते हैं और लाखों प्रजाति के जानवर रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन जानवरों में एक सिर्फ एक जानवर ऐसा है, जिसका दिमाग इंसानों से मिलता है.
आज हम आपको एक ऐसे जानवर के बारे में बताने वाले हैं, जिसका दिमाग लगभग इंसानों की तरह होता हैं. जी हां, हालांकि एक अंतर इसे इंसानों से अलग बनाता है.
1/6

आप समझ गए होंगे कि हम चिम्पांजी के बारे में बात कर रहे हैं. कई रिसर्च में ये सामने आया है कि चिम्पांजी और इंसानों का दिमाग एक जैसा होता है.
2/6

बता दें कि चिम्पांजी प्राइमेट प्रजातियों में से एक है. प्राइमेट में 500 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं, जिसमें लेमूर, लोरिसेस, टार्सियेर्स, पुराने और नए बंदर, गिब्बन और सियामांग जैसे छोटे वानर, ऑरांगुटैन और गोरिल्ला, चिम्पांजी और बबून जैसे विशाल वानर शामिल हैं.
Published at : 17 Feb 2025 06:45 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
साउथ सिनेमा

























