एक्सप्लोरर
Photos: सूरज से लेकर मंगल, शनि तक...नासा ने जारी की स्पेस की अनदेखी तस्वीरें
ब्रह्मांड में कई आकाश गंगा हैं, और इन आकाश गंगाओं में कई सौरमंडल हैं. पृथ्वी जिस सौरमंडल में है उसमें 8 ग्रह हैं. चलिए आपको इन ग्रहों के बारे में बताते हैं और उनकी शानदार तस्वीरें दिखाते हैं.
स्पेस न्यूज
1/8

8वें नंबर पर है नेप्च्यून. इसे आप वरुण ग्रह के नाम से भी जानते हैं. ये ग्रह बिल्कुल नीला दिखाई देता है. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि ऐसा इसलिए है क्योंकि इस ग्रह पर तापमान हमेशा माइनस में रहता है. यहां तापमान इतना कम होता है कि पिघलता हुआ लोहा भी पल भर में बर्फ बन जाए.
2/8

7वें नंबर पर है यूरेनस. ये ग्रह देखने में एक दम सफेद नज़र आता है. तस्वीर में आपको ये एक अंडे की तरह दिखाई दे रहा होगा. कहा जाता है कि इस ग्रह पर तापमान बेहद ज्यादा गिरा हुआ होता है.
3/8

6वें नंबर पर है शनि. इस ग्र को आप इसके रिंग से ही पहचान जाते हैं. देखने में इस ग्रह से सुंदर और दूसरा कोई ग्रह है ही नहीं.
4/8

पांचवें नंबर पर बृहस्पति ग्रह है. ये हमारे पूरे सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है. तस्वीर में आपको ये ग्रह बहुत सुंदर दिखाई देता है. हालांकि, इस ग्रह पर जीवन संभव है या नहीं इस बारे में वैज्ञानिक अभी रिसर्च कर रहे हैं.
5/8

चौथे नंबर पर है मंगल ग्रह. मंगल ग्रह पर इंसान जीवन की तलाश कर रहे हैं. हालांकि, इस लाल ग्रह के बारे में अभी भी इंसानों को बहुत कुछ जानने की जरूरत है.
6/8

तीसरे नंबर पर है अपनी पृथ्वी. पूरे सौरमंडल में अभी तक पृथ्वी ही एक ऐसा ग्रह है जहां जीवन संभव है. हालांकि, इस ग्रह का निर्माण कैसे हुआ इसके बारे में अब तक पता नहीं चला.
7/8

दूसरे नंबर पर है शुक्र ग्रह. इसे कुछ लोग द मॉर्निंग स्टार भी कहते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अक्सर भोर में ये आपको आसमान में दिख जाएगा. कहा जाता है कि इस ग्रह पर भारी मात्रा में सल्फ्यूरिक एसिड और कार्बन डाइऑक्साइड पाया जाता है.
8/8

पहले नंबर पर है बुध ग्रह. यह सूर्य के बेहद नजदीक है. यही वजह है कि इस ग्रह का तापमान बहुत ज्यादा होता है.
Published at : 01 Nov 2023 04:28 PM (IST)
और देखें























