एक्सप्लोरर
मुर्गा को कुछ लोग कहते हैं जानवर और कुछ पक्षी, जानिए सही जवाब
धरती पर पहले पहले मुर्गी आई या अंडा. बचपन से आप बड़े हो गए होंगे लेकिन यह बहस खत्म नहीं हुई है. लेकिन आज हम आपसे दूसरा सवाल पूछने वाले हैं. मुर्गी जानवर है या पक्षी.
नॉनवेज प्रेमी लोगों को चिकन बहुत पसंद होता है. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि मुर्गी वेज है या नॉनवेज है.
1/5

दुनियाभर में मौजूद सभी जानवरों की अपनी एक विशेषता होती है, जिसके कारण उन्हें जाना जाता है.
2/5

लेकिन मुर्गा और मुर्गी का इस्तेमाल सबसे अधिक नॉनवेज के लिए किया जाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी बात बताने वाले हैं, जिसके बारे में आपने नहीं सुना होगा.
3/5

बता दें कि सरकार ने कोर्ट में इसको लेकर जानकारी दी है कि फूड एंड सेफ्टी स्टैंडर्ड एक्ट के तहत मुर्गे को पक्षी नहीं जानवर माना गया है. यही कारण है कि मुर्गा जानवर श्रेणी में आता है.
4/5

लेकिन विज्ञान के मुताबिक मुर्गे को एवीज की कैटेगरी में रखा गया है. बता दें कि इस कैटेगरी उन सभी पक्षी को रखा गया है, जिनके पंख होते हैं और अंडे देती हैं. इस तरह मुर्गा पक्षी की कैटेगरी में आता है.
5/5

बता दें कि इस मुर्गी में उड़ने की शक्ति भी होती है और वो अंडा देती है, जिस कारण एवीज कैटगरी में रखा गया है.
Published at : 01 Mar 2025 08:41 AM (IST)
और देखें























