एक्सप्लोरर
एक ऐसा सागर जिसका कोई तट ही नहीं है, धरती को नहीं छूते इसके किनारे
आम तौर पर हर हर नदी, तालाब या समंदर का अपना एक किनारा जरूर होता है, लेकिन आश्चर्य से भरी इस दुनिया में एक सागर ऐसा भी है, जिसका कोई किनारा ही नहीं है. क्या आप जानते हैं ये कौन-सा सागर है?
यह सागर रहस्यमयी बरमूडा ट्रायंगल के काफी करीब है.
1/5

दरअसल, अटलांटिक महासागर में समाए हुए सारगासो सागर का कोई किनारा नहीं है. यह दुनिया का एकमात्र ऐसा सागर है, जिसका कोई किनारा नहीं. भौगोलिक मानचित्र में जल का ये भंडार कहीं से भी जमीन को नहीं छूता है.
2/5

सारगासो सागर उत्तरी अटलांटिक महासागर के गल्फ स्टीम के पश्चिम और केनेरी करंट के पूर्व में है. यहां जाना खतरे से खाली नहीं है, क्योंकि सारगासो द्वीप रहस्यमयी बरमूडा ट्रायंगल के काफी करीब है.
Published at : 06 Apr 2023 03:20 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
























