एक्सप्लोरर
क्या है संगम नोज, इस जगह को भक्त क्यों मानते हैं पवित्र?
यूपी के प्रयागराज में मौनी अमावस्या के मौके पर हुई भगदड़ ने पूरे देश को हिला दिया है.इस भगदड़ में गई लोगों की जान को लेकर देश और सरकार दुखी है.क्या आप जानते हैं कि संगम नोज क्या है ?
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में दुनियाभर से लोग श्रद्धालुओं पहुंचे हैं. संगम में करोड़ों भक्तों ने डुबकी लगाई है. लेकिन सवाल ये है कि आखिर संगम नोज क्या है, जहां हर श्रद्धालु स्नान करना चाहता है.
1/5

बता दें कि मंगलवार और बुधवार मध्य रात्रि मौनी अमावस्या के मौके पर पवित्र स्नान के लिए पहुंचे भक्तों के बीच भगदड़ मची है. ये घटना संगम नोज जैसे पवित्र जगह पर हुई है. इस हादसे में कई भक्तों की जान चली गई और कई अन्य घायल हैं.
2/5

प्रयागराज में महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए सबसे उत्तम जगह संगम नोज को बताया जाता है. धार्मिक दृष्टि से इस जगह की महत्ता बहुत अधिक है.
3/5

बता दें कि संगम नोज पर यमुना और मिथकीय नदी सरस्वती गंगा से मिलती है. सभी बड़े पंडित, विभिन्न अखाड़ों के संतों और आध्यात्मिक नेताओं ने भी इसी जगह पर डुबकी लगाकर अमृत स्नान करते हैं.
4/5

संगम नोज पर विभिन्न अनुष्ठान संबंधी स्नान किए जाते हैं. आसान भाषा में संगम नोज वह जगह है, जहां गंगा, युमना और सरस्वती मिलती है.
5/5

बता दें कि संगम नोज जगह पर नदी के किनारे मिट्टी और रेत का टीला है, जो घाट की तरह बन गया है. इस जगह पर लोग नदी में स्नान करते हैं. इस क्षेत्र को भक्तों की भीड़ के मद्देनजर इस बार बढ़ाया भी गया.
Published at : 30 Jan 2025 08:06 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























