एक्सप्लोरर
पालतू डॉग्स मालिक के शब्दों को कितना समझते हैं? रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा
कुत्तों को हमेशा से इंसानों का सबसे अच्छा दोस्त बताया गया है. कहा जाता है कि इंसानों ने सबसे पहले जिन जानवरों को पाला वो कुत्ते ही थे. लेकिन क्या आप जानते हैं डॉग आपकी कही कितनी बातों को समझता है.
यहां बातों से अर्थ है आपके कहे शब्दों से. यानी अगर आप अपने पालतू डॉग को कहते हैं बैठ जाओ तो वो आपके किए हुए इशारे की बजाय आपके मुंह से निकले शब्द को सुन कर बैठता है.
1/5

यहां बातों से अर्थ है आपके कहे शब्दों से. यानी अगर आप अपने पालतू डॉग को कहते हैं बैठ जाओ तो वो आपके किए हुए इशारे की बजाय आपके मुंह से निकले शब्द को सुन कर बैठता है.
2/5

दरअसल, हंगरी के बुडापेस्ट की इयोटवोस लॉरेंड यूनिवर्सिटी में अलग-अलग प्रजातियों के 19 कुत्तों पर प्रयोग किए गए जिनमें बॉर्डर कुली, टॉय पूडल्स और लैबराडोर रिट्राइवर्स जैसी प्रजातियां शामिल थीं. इसी रिसर्च के आधार पर बताया गया कि पालतू कुत्ते मालिक द्वारा कहे गए शब्द को भी समझते हैं.
Published at : 23 Mar 2024 07:08 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स























