एक्सप्लोरर
महाकुंभ से उत्तराखंड तक... 8 महीने 8 बड़े हादसे, देश पर भारी पड़ रहा साल 2025
देश में साल 2025 हादसों का साल साबित हो रहा है. भारत में कई बड़े हादसों ने देश को सकते में डाल दिया. जिनमें भारी जनहानि हुई. आइये ऐसे ही कुछ हादसों के बारे में जानते हैं.
देश में साल 2025 सबसे भारी रहा है. अभी आधा साल ही बीता है और एक से एक भीषण हादसे देश ने देखे. ना जाने कितने परिवारों की खुशियां छीन ली. महाकुंभ में भगदड़ से लेकर उत्तराखंड के उत्तरकाशी में त्रासदी तक आज हम आपको देश में साल 2025 की बड़ी घटनाओं के बारे में बताएंगे.
1/16

साल 2025 में भारत में कई बड़े हादसों ने देश को झकझोर दिया, जिनमें भारी जनहानि हुई. प्रयागराज में आयोजित हुए महाकुंभ मेले में 29 जनवरी 2025 को भारी भीड़ मची.
2/16

यहां मौनी अमावस्या के दिन लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आए थे अचानक भीड़ अनियंत्रित होने से भारी भगदड़ मची थी. इस भगदड़ में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग घायल हुए.
3/16

प्रयागराज महाकुंभ के दौरान ही दिल्ली रेलवे स्टेशन में भगदड़ मची थी. जिसमें भारी जनहानि हुई थी.
4/16

बता दें कि यहां 15 फरवरी 2025 को एक यात्री के सिर से भारी सामान गिरने से अफरातफरी मची थी जिसने भगदड़ का रूप ले लिया और इसमें 18 लोगों की मौत हो गई.
5/16

तीसरा बड़ा हादसा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुआ. जहां 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी.
6/16

ये हादसा तब हुआ जब पर्यटक वादियों का आनंद ले रहे थे. इस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई, जिसने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए.
7/16

चौथा बड़ा हादसा बेंगलुरू में हुआ. यहां जून 2025 में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ मची. आईपीएल में आरसीबी की जीत का जश्न हादसे में तब्दील हो गया.
8/16

इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए थे
9/16

पांचवा बड़ा हादसा अहमदाबाद में हुआ. यहां एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 जो अहमदाबाद से लंदन जा रही थी टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
10/16

इस हादसे में विमान में सवार सभी 241 लोगों की मौत हो गई. यह भारत के विमानन इतिहास के सबसे भीषण हादसों में से एक माना जा रहा है.
11/16

छठा हादसा तेलंगाना के संगारेड्डी में हुआ. यहां एक फार्मा फैक्ट्री के रिक्टर मं ब्लास्ट की घटना हुई.
12/16

इस हादसे में 40 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
13/16

सातवां बड़ा हादसा उत्तर प्रदेश के गोंडा में 3 अगस्त 2025 को हुआ. यहां दर्दनाक सड़क हादसे हुआ जिसमें एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सरयू नहर में गिर गई.
14/16

इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 6 महिलाएं, 2 पुरुष और 3 बच्चे शामिल थे. मृतकों में 9 लोग एक ही परिवार के थे.
15/16

आठवां बड़ा हादसा उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 5 अगस्त 2025 को धराली गांव में हुआ.
16/16

यहां बादल फटने से खीर गंगा नदी में आई भीषण बाढ़ ने भारी तबाही मचाई. इस त्रासदी में अब तक 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 लोग लापता हैं.
Published at : 07 Aug 2025 06:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट

























