एक्सप्लोरर
इस जीव का जहर इंसान की चंद सेकेंड में ले लेता है जान, सांप से तो फिर भी लोग बच जाते हैं
आपने कई जहरीले जीवों के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आप ब्लू रिंग ऑक्टोपस के बारे में जानते हैं. ये जीव एक बार में 20 लोगों को मारने जितना जहर निकालता है. इसे सांप से भी खतरनाक माना जाता है.
इस जीव का जहर इंसान की चंद सेकेंड में ले लेता है जान
1/5

ये खतरनाक ब्लू रिंग ऑक्टोपस खासतौर से समुद्रों में पाया जाता है, लेकिन कई बार घर में एक्वेरियम रखने वाले लोग इसकी सुंदरता देख कर अनजाने में इसे अपने घर भी ला देते हैं.
2/5

ब्लू रिंग ऑक्टोपस के अंदर टोट्रोडोटॉक्सिन जहर पाया जाता है. ये एक खतरनाक जानलेवा न्यूरोटॉक्सिन जहर होता है जो पल भर में आपकी जान ले सकता है.
Published at : 08 Nov 2023 09:42 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया

























