एक्सप्लोरर
शाम आते-आते सुबह के अखबार पर आ जाता है हल्का पीलापन... समझिए इसके पीछे का विज्ञान
बहुत से लोग रोज अखबार पढ़ते हैं. अगर आप गौर करेंगे तो पाएंगे कि जब सुबह आपको न्यूजपेपर मिलता है तो सफेद दिखता है, लेकिन शाम तक उसमें हल्का पीलापन आ जाता है. जानिए ऐसा क्यों होता है...
कागज का रंग क्यों बदल जाता है? (सोर्स: गूगल)
1/5

अगर आप अखबार रोज पढ़ते होंगे तो आपने गौर किया होगा कि जब सुबह आपको न्यूजपेपर मिलता है तो वह सफेद दिखता है, लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतता जाता है यह पीला पड़ने लगता है. ऐसा किताबों के साथ भी ऐसा होता है. बस फर्क इतना रहता है कि उनका रंग कुछ साल या महीनों बाद पीला पड़ना शुरू होता है.
2/5

अर्थस्काय की रिपोर्ट के अनुसार, कागज लकड़ी से बनता है. लकड़ी में सेल्यूलोज और लिगनिन, ये दो तरह के तत्व होते हैं. इसलिए कागज में भी यह दोनों चीजें पाई जाती हैं. इसके असर के कारण ही कागज का रंग बदलता है. आइए समझें...
Published at : 31 Dec 2022 05:53 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
क्रिकेट
इंडिया
महाराष्ट्र
ओटीटी

























