एक्सप्लोरर
पैलेस ऑन व्हील्स की ये हैं 4 अलग चीज, जिस वजह से लोग 8 लाख की टिकट भी ले लेते हैं
Palace on Wheels Ticket rate: पैलेस ऑन व्हील्स की कीमतों के बारे में आपने काफी कुछ सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि किन खास सर्विस की वजह से इसकी रेट काफी ज्यादा है.
पैलेस ऑन व्हील्स में सीजन का किराया करीब 8 लाख रुपये है.
1/6

कितना है किराया?- पैलेस ऑन व्हील्स में सीजन का किराया करीब 8 लाख रुपये है. इसमें कई तरह की कैटेगरी है, लेकिन अगर आप डीलक्स सिंगल रुम चाहते हैं तो आपको एक टूर के लिए 8 लाख रुपये खर्च करना पड़ेगा.
2/6

अब जानते हैं कि पैलेस ऑन व्हील्स में क्या खास है... दरअसल पहली बात तो ये है कि 8 लाख रुपये सिर्फ टिकट नहीं है, इसलिए आपको 7 दिन कई जगह घुमाया जाएगा. साथ ही इसमें टिकट, डीलक्स रुम, खाना, जिम आदि का खर्च भी शामिल है.
Published at : 18 Jan 2024 01:10 PM (IST)
और देखें

























