एक्सप्लोरर
इस देश में जेलें खाली, कैदी नदारद; कर्मचारियों को बेरोजगार होने से बचाने की जुगत में सरकार
दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां अपराध इतना कम हुआ कि जेलें खाली पड़ गईं. कर्मचारियों की नौकरी बचाने के लिए सरकार को दूसरे देशों से कैदी मंगाने जैसा अनोखा समाधान अपनाना पड़ा.
दुनिया के ज्यादातर देशों में जेलें भरी रहती हैं, लेकिन एक देश ऐसा भी है जहां अपराध इतना कम हो गया कि जेलें ही खाली पड़ गईं. सवाल उठता है कि जब जेलों में कैदी नहीं होंगे तो वहां काम करने वाले कर्मचारियों का क्या होगा? क्या सरकार उन्हें बेरोजगार छोड़ देगी या कोई नया रास्ता निकालेगी? यूरोप के नीदरलैंड में ठीक ऐसी ही स्थिति बनी, जहां अपराध में गिरावट ने सिस्टम को चुनौती दी, लेकिन समाधान भी उतना ही अनोखा निकला. चलिए जानें.
1/8

यूरोप का विकसित देश नीदरलैंड बीते एक दशक से अपराध दर में लगातार गिरावट देख रहा है. चोरी, लूट और हिंसक अपराधों के मामलों में यहां उल्लेखनीय कमी आई. यही वजह रही कि साल 2013 तक देश में कैदियों की संख्या बेहद कम रह गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ जेलों में गिनती के कैदी ही बचे थे और 2018 तक कई जेलें पूरी तरह खाली हो चुकी थीं.
2/8

image 2डच न्याय मंत्रालय ने 2016 में अनुमान लगाया था कि आने वाले वर्षों में अपराध दर हर साल करीब 0.9 प्रतिशत तक घट सकती है. यह आंकड़ा समाज के लिए अच्छी खबर थी, लेकिन जेल प्रशासन के लिए चिंता का कारण बन गया. कम अपराध का मतलब था कम कैदी और इसका सीधा असर जेलों के संचालन पर पड़ने लगा.
Published at : 11 Jan 2026 06:46 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
क्रिकेट

























